उत्तर प्रदेश

चाचा भतीजी का प्यार, पहुंचा दिया मौत के घाट।


जालौन,:हम उम्र की भतीजी को भगाकर चाचा ले आया अपनें घर परिजनों ने फटकार लगाई जमकर तो प्रेमी – प्रेमिका ने गमछे से हाथ बाँध कर दोनों एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.. आपस में लिपटी हुई मिली कपल क़ी लाश

UP के जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के बरदौली गांव निवासी प्रेमी युगल मनीष कुमार (23) व शहर कोतवाली क्षेत्र के सुशील नगर निवासी दीक्षा गौतम (20) ने गत दिवस ट्रेन से कटकर जान दे दी। दोनों रिश्ते में चाचा – भतीजी लगते थे। युवती मनीष के ममेरे भाई क़ी बेटी थी । इसी वज़ह से उसका घर में भी आना जाना था।
इससे पहले फोन पर दोनों अक्सर शादी की बातें करते थे, लेकिन परिजन उनके रिश्ते से नाराज थे। देर शाम मनीष दीक्षा को लेकर अपने गांव पहुंचा और परिजनों से शादी करने की बात कही। इस पर परिजनों ने चाचा – भतीजी के रिश्ते के नाम पर समाज का हवाला देते हुए उनकी बात नहीं मानी और घर से चले जाने की बात कही। दोनों ने गुस्से से घर से निकल गये।

दोनों ने ट्रेन से कटकर दे दी जान।

इसके बाद सुबह करीब पांच बजे दोनों घर से निकल आए और उन्होंने कालपी कोतवाली क्षेत्र के छौंक गांव के पास निकली रेलवे लाइन से ट्रेन से कटकर जान दे दी। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी, तो घर में कोहराम मच गया।शव को स्थानीय सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।आगे की जांच पुलिस विभाग कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *