
छात्रों कोकांपी वाटप , व पद वितरण संपन्न।
रिपब्लिक रिपोर्ट गनी खान
भिवंडी बहुजन विकास आघाड़ी द्वारा सनौवर हाल में कार्यकर्ता सम्मेलन में स्कूली छात्रों को कापी वाटप व पार्टी में शामिल होने वालों को पद वितरण किया गया।

मालूम हो कि फ़हीम आजमी लगभग सात वर्षों से बहुजन विकास आघाड़ी के भिवंडी शहर जिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं,और उनकी अध्यक्षता में पार्टी में महिला पुरुष नौजवान भारी संख्या में लोग शामिल होकर समाजिक कार्य कर रहे हैं, बहुजन विकास आघाड़ी भिवंडी में हमेशा अपने कार्यों और भाषणों से चर्चे में रहती है ,कुछ लोगों को इसे देखा नहीं जाता है बार-बार अफवाह फैला कर फ़हीम आजमी को बदनाम करने की कोशिश करते हैं इसपर लगाम लगाते हुए वसई विरार से आए नेता ने कहा कि फ़हीम आजमी ही बहुजन विकास आघाड़ी के भिवंडी शहर अध्यक्ष है अगर कोई अफवाह फैलाकर पार्टी को बदनाम करते हैं तो पार्टी उन पर कार्रवाई करेगी, कार्यकर्ता सम्मेलन में फ़हीम आजमी ने कहा कि पहले जनता का काम करो फिर पार्टी में आएं इससे जनता आप के साथ रहेगी आजमी ने प्रदेश व केंद्र सरकार की स्कीमों को जन जन पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया, उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में छात्रों को कांपी बांटी गई और पद वितरण किया गया,

विधानसभा चुनाव को लेकर फ़हीम आजमी ने कहा कि हम चुनाव में पार्टी के आदेश को पालन करेंगे,आए हुए सभी मेहमानों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया,उक्त कार्यक्रम में महिलाएं भारी संख्या में मौजूद थी,
