प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने बरिस्ता में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं

उत्तर प्रदेश



प्रतापगढ़ मान्धाता
चीफ ब्यूरो-सुरेश महाराज
बरिस्ता के इतिहास में पिछले ढाई साल के भीतर जो भी विकास कार्य हुए हैं वह सराहनीय है प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता के कार्यकाल में बरिस्ता में बहुत कुछ बदलाव देखा जा रहा है विकास कार्य के लिए तरस गयी नजरों को अब नाली, खंडजा, इंटरलॉकिंग, स्कूल की वाल बाउंड्री, सोख्ता, शौचालय, बंधा, और आवास जैसे विकास कार्य देखने को मिल रहा है, बेहनौटी में बंधा निर्माण और पाल बस्ती से मैधरमऊ के बार्डर तक खंडजा, पूरे पाण्डेय में इंटरलॉकिंग, सेवक कहार के घर से त्रिलोकी पुर यादव बस्ती तक खड़ंजा, बरियार पुर पीपल के वृक्ष से सड़क तक खड़ंजा बेमिसाल है यह सब वह रास्ते हैं जो आजादी के बाद से अपनी कायाकल्प की राह देख रहे थे, बरियार पुर सरोज बस्ती में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है, सभी पात्र और जरूरतमंद को शौचालय और आवास की सूची में शामिल करने और योजना का लाभ पहुंचाने के प्रयास जारी हैं, विधवा, वृद्ध को पेंशन योजना से जोड़ा गया है, ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान व्यक्तिगत रूप से बहुत ही मददगार मिजाज के है ग्राम सभा में गरीब, मजदूर और जरूरतमंद के लिए हमेशा आगे रहते हैं, जनता ने जिस बदलाव को मुद्दा बनाकर चुना था आज श्रवण कुमार गुप्ता जनता की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश में विकास कार्य को गति प्रदान किए हुए हैं, जनता श्रवण कुमार गुप्ता के विकास कार्यों को अभूतपूर्व और सराहनीय मान रही है, ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता का मान्धाता ब्लाक में अपना सम्मान स्थापित किया है बरिस्ता के विकास कार्य को लेकर डीपीआरओ ने बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता की तारीफ की है अधिकारी की नजर में श्रवण कुमार गुप्ता एक नेकदिल, इमानदार और विकास कार्य की सोच रखने वाले बेहतरीन प्रधान है/ सर्व समाज कल्याण सेवा संस्थान द्वारा प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता के उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित करने की तैयारी चल रही है, क्षेत्र के सम्मानित लोगों की उपस्थिति में प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता का सामुहिक सम्मान किया जायेगा/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *