
अब्दुल गनी खान
भिवंडी के मानसरोवर स्थित उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष मंगेश यादव के आवास पर 5 दिनों की गणपति बप्पा के आगमन पर श्री सत्यनारायण पूजा व महाप्रसाद का आयोजन किया गया । इस अवसर पर उनके आवास पर अतिथियों में भाजपा भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष हर्शल पाटिल , महासचिव राजू गाँजेंगी, विशाल पठारे, भिवंडी पश्चिम प्रभारी श्याम अग्रवाल, भाजपा उपाध्यक्ष मनोज ठाकुर ,
प्रसिद्धि प्रमुख पी डी यादव , भाजपा सचिव एडवोकेट नंदन गुप्ता , जन कल्याण सामाजिक सेवा प्रतिष्ठान भिवंडी अध्यक्ष विनोद येनागनदला, रामनारायण सोनी , कृष्णा हेलवाई, मुकेश चौबे , यादव समाज भिवंडी अध्यक्ष डा. एन एल यादव, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी शहर जिला की पूरी टीम, आचार्य सूरजपाल यादव, मानसरोवर के रहवासिओं सहित सेकड़ो की संख्या में लोगों ने उपस्थित रहकर गणेश दर्शन व महाप्रसाद का लाभ लिया ।