क्राइम ब्रांच की टीम ने महीला एजेंट के झाल से एक पीडीत 💃लडकी को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया

आज भाईंदर वेस्ट AHTC (क्राइम ब्रांच ) के सीनीयर PI समीर अहिराव सर को गुप्त सूचना मिली थी की, भाईदर ईस्ट, नवघर पोलिस स्टेशन की हद में शिवर गार्डन, OPP. ओल्ड पेट्रोल पंप, न्यू शाही होटल के पास एक महीला एजेंट ग्राहकों के मोबाईल व्हाट्सअप पर पीडीत लडकियो के फोटो भेजकर देहव्यापार के लिये लडकीया सप्लाई करने के लिए आने वाली है
फिर AHTC (क्राइम ब्रांच ) के सीनीयर PI समीर अहिराव सर और AHTC की टीम ने ओल्ड पेट्रोल पंप के सामने शाही होटल के पास बोगस ग्राहक और पंच को भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा क्राइम ब्रांच की टीम ने छापे में एक महीला दलाल को हिरासत में लेकर उक्त महीला दलाल के चंगुल से एक पीडित लडकी 💃को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू किया
गिरफ्तार महीला एजेंट के उपर 2021 में भी नयानगर पोलिस स्टेशन में पीटा एक्ट के तहत केस हुवा था, और कोर्ट से बेल होने के बाद महिला एजेंट ने वापस देहव्यापार का कारोबार चालू कर दिया था और क्राइम ब्रांच की टीम को देहव्यापार के बारे में भनक लगते ही क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रेप लगाकर छापा मारकर महिला एजेंट को गिरफ्तार किया और एक लड़की को रेस्क्यू किया
महीला एजेंट मीरा _भाईदर की लॉजिंग बोर्डिंग में ग्राहकों को पीडीत लडकीयो के फोटो भेजकर विगत 5/6 सालो से देहव्यापार का घिनौना कारोबार चला रही थी
अब AHTC (क्राइम ब्रांच ) की टीम महीला एजेंट के उपर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं और पीटा एक्ट 4,5 के तहत कानूनी कारवाई और एक पीडीत लडकी 💃 को महिला सुधारगृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया कर रही है
इस तरह इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड करके कानूनी कारवाई MBVV आयुक्तालय के वरीष्ठ अधिकारियो और क्राइम ब्रांच के DCP अविनाश अंबुरे सर और ACP मदन बल्लाल सर के मार्गदर्शन में AHTC भाईंदर वेस्ट के सीनीयर PI समीर अहिराव सर, PSI प्रकाश तुपलोंढे सर, ASI उमेश पाटील , राजू भोईर ,शिवाजी पाटील,HC किशोर पाटील,सम्राट गावडे , PC किशोर शिंदे , चेतन राजपुत और AHTC भाईंदर वेस्ट की टीम ने सयुंक्त रूप से की।
