
सिटी न्यूज़ मुंबई/गनी खान
भिवंडी बायपास पर रंजोली नाका के पास किंग आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापा मार कर अश्लील हरकतें करने वाली महिला सिंगर , कैशियर, मैनेजर वेटर सहित 8 पर मामला दर्ज किया है ।

पुलिस द्वारा प्राप्त समाचार के अनुसार कोन गांव पुलिस ने किंग आर्केस्ट्रा बार पर छापा मारकर महिला सिंगर ,कैशियर,वेटर, मैनेजर और कस्टमर कुल मिलाकर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोन गांव पुलिस स्टेशन पुलिस सिपाही शोएब शेर मोहम्मद शेख की शिकायत पर कोन गांव पुलिस स्टेशन में किंग्स आर्केस्ट्रा बार एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जहां पुलिस के छापे में बार में अश्लील हरकतें करती महिला सिंगर ,कैशियर , वेटर और मैनेजर तथा कस्टमर सहित 8 कुल 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इस करवाई में 2 हजार 740 रुपए कैश भी मिला है ।