
उत्तराखण्ड में बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेश राठौर अपनी प्रेमिका उर्मिला सनावर पर ब्लैक मैलिंग की एफआईआर दर्ज कराकर खुद ही फंस गए। पलटवार में उर्मिला ने नेता जी पर नशीला पदार्थ खिलाकर रेप करने व अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी की शिकायत हरिद्वार पुलिस से की है। उर्मिला का कहना है की BJP के पुर्व विधायक सुरेश राठौर ने पहले खानें में नशीला पदार्थ खिलाकर मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए और अश्लील वीडियो बनाए,उसी विडियो को दिखाकर लगातार रेप करते रहे,रेप के बाद उसे नेपाल जाकर सुरेश संग विवाह करना पड़ा था। बता दे की उर्मिला कई TV सीरियल में काम कर चुकी है। उनकी कई वीडियो वायरल हुई थी.जिसमे वे बीजेपी नेता को अपना पति बता रही है। एक वीडियो में उनके प्रेमी नेता जी उर्मिला के बाल संवारते दिख रहे थे।

वहीं BJP नेता सहारनपुर पहुंचे वहां पर पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया, भाजपा ने ने बताया कि उर्मिला सनावर मामले निपटाने के लिए 32 लाख रुपए मांग रहीं हैं जब मैं 16 लाख रुपए दे रहा हूं,अब सवाल ये उठता है कि क्या ये नेता पैसा देकर महिलाओं की इज़्ज़त खरीदीं कर कर रहा है, वैसे पुलिस में खुद शिकायत करके नेता जी फंसते नजर आ रहे है।
