
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – जय मां काली दुर्गा पूजा समिति मान्धाता डिहवा में शारदीय नवरात्र के अवसर पर लगातार बारह वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है , रमेश उर्फ लोधी सरोज की अगुवाई में जय मां काली दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्र उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, इस अवसर पर सुबह-शाम आरती और भजन कीर्तन के साथ साथ जगराता भी चल रहा है, माताएं बहनें पूजा पाठ के पश्चात भजन-कीर्तन कार्यक्रम प्रतिदिन कर रही है, पिछले बारह वर्षों से स्थानीय लोगों के सहयोग से नवरात्र उत्सव जय मां काली दुर्गा पूजा समिति द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, मान्धाता के डिहवा के इस दुर्गा पूजा पंडाल में प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए एकत्रित हो रहें हैं, संगीतमय आरती और भजन यह दुर्गा पूजा पंडाल लोगों के बीच चर्चा और आस्था का केन्द्र बना हुआ है

स्थानीय लोग इस सराहनीय आयोजन के लिए आयोजक मंडल टीम की प्रशंसा कर रहे हैं जय मां काली दुर्गा पूजा समिति मे रमेश सरोज, राजेश मौर्य, पवन मौर्य, राम मूरत विश्वकर्मा, राकेश मौर्य, सीबू सरोज, पंकज सरोज, विपिन कुमार श्रीवास्तव, विवेक सरोज, मोनू सरोज, बबलू सरोज, मोहित गुप्ता, शिवम मौर्य, लकी मौर्य और दीपू मौर्य के देखरेख में सराहनीय व्यवस्था चल रही है
