
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – बूटीबोरी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन नागपुर के ज्वाइंट सेक्रेटरी रवि सिंह को भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव नियुक्त जाने के बाद पहली बार अपने गांव बरिस्ता (बरियार पुर) आए, रवि सिंह के गांव आने की जानकारी मिलते ही ग्राम सभा के लोग और इष्ट मित्र बधाई देने के लिए रवि सिंह से मिलने पहुंचे, लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए रवि सिंह को बधाई दी, ग्राम सभा बरिस्ता के प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता रवि सिंह को बधाई देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि ग्राम सभा के युवा को विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में बड़ा पद मिला है यह हम सभी के लिए गौरव की बात है, प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने रवि सिंह से ग्राम सभा के विकास पर चर्चा की, इस अवसर पर ठाकुर हरिकेश सिंह और रवि सिंह के पिता हरिशंकर सिंह भी उपस्थित थे