
विठ्ठल नगर गायकर कंपाउंड के सामने सड़क किनारे शहनवाज अहमद हमीद अहमद अंसारी ने हीरो होंडा साईन चसमे रहमत मस्जिद, विठ्ठल नगर महाराजा होटल के बगल गायकर कंपाउंड में सड़क किनारे MHO4JG8201खडी की थी शहनवाज अहमद 30 अक्टूबर को अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी कर फरार हो गए, मोटर साइकिल चोरी की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में शहनवाज अहमद ने मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है, नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी गयी मोटर साइकिल और चोर की तलाश शुरू कर दिया है