बिजनौर जिले को दो सौ वर्ष पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन व बिजनौर महोत्सव मनाया गया।

महाराष्ट्र

संस्था द्वारा 600 विद्यार्थियों बांटी गई कापी व अन्य समाग्री, फ्री मेडिकल केंप का आयोजन।

अब्दुल गनी खान
भिवंडी: बिजनौर जिला को दो वर्ष पूरे होने पर मुंबई, मुंब्रा, भिवंडी सहित अन्य शहरों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करके उत्सव मनाया गया,

मालूम हो कि विजनौर जिला बने दो वर्ष हो चुके हैं इस उपलक्ष्य में  स्थापना दिवस नवंबर 2024 , को बिजनौर प्रशासन, जनता और सामाजिक संस्थाएं बिजनौर महोत्सव पर्व मना रही हैं ,

बिजनौर महोत्सव को ले कर बिजनौर ही नहीं बल्कि बिजनौर के रहने वाले देश विदेश के लोगों में भारी उत्साह देखा गया ,

विद्यार्थियों को कापी बिस्कुट व अन्य समाग्री वितरण

इसी तरह से भिवंडी , मुंब्रा , मुंबई की बिजनौरी संस्थाओं ने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए, भिवंडी की (लेट हाजी अल्लाह दिया अंसारी फाउंडेशन ) के अध्यक्ष श्री जियाउल हसन नेहटौरी बिजनौरी ने ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर 1 नवंबर को भिवंडी के उम्मतुन हाल में डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम पयाम ए इंसानियत अवार्ड, का आयोजन कर धार्मिक सामाजिक क्षेत्र के प्रसिद्ध सम्मानित हस्तियों  को अवार्ड दे कर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया , इस खुशी के अवसर पर सारे मेहमानों को मिठाई के डिब्बे भेंट किए गए ,उसके बाद 10 नवंबर को हमारी संस्था ने दिन में 3 बजे अल उम्मत स्कूल  में कार्यक्रम रख 600 मदरसे और स्कूल के विद्यार्थियों  को फ्री कॉपियां , बिस्किट पैकेट, बांटने और भगवान महावीर हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री मेडिकल कैम्प लगा कर प्रोग्राम में आए लोगों की जांच और औषधि वितरण के साथ साथ विद्यार्थियों के टीचर्स को सम्मानित कर बिजनौर महोत्सव मनाया गया, इस कार्यक्रम के संपन्न होने के बाद संस्था ने  रात में  मुंब्रा की संस्था ( बिजनौर वेलफेयर ट्रस्ट ) के अध्यक्ष  जुनैद अहमद अंसारी  स्योहारवी , और उनके सहयोगियों के साथ प्रेस को  बिजनौर महोत्सव पर किए कार्यक्रमों के बारे में बताया , (  बिजनौर  वेलफेयर ट्रस्ट ) के अध्यक्ष श्री जुनैद अहमद अंसारी स्योहारवी मुंब्रा ने बताया  संस्था ने डायमंड हाल मुंब्रा में  बिजनौर महोत्सव के उपलक्ष्य पर संस्था ने  एक बिजनौर सम्मेलन समारोह का आयोजन किया,

जिसमें मुंब्रा , ठाणे और मुंबई के 700 बिजनोरियों ने भाग लिया ,सम्मेलन में बिजनौर के समाज सेवकों और दूसरे क्षेत्रों में अपना योगदान देने वालों को अवार्ड , दे कर सम्मानित किया , और सारे मेहमानों के भोज का प्रबन्ध किया गया ,  मुंबई के प्रसिद्ध समाजसेवी अध्यक्ष ( बिजनौर वेलफेयर एसोसिएशन) साकी नाका फजलुर्रहमान अंसारी नूरपुरी बिजनौरी ने बताया कि उनकी संस्था ने बिजनौर महोत्सव के उपलक्ष्य की  में स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थियों को कॉपियां किताबें , दे कर सहायता की , साथ ही कई अस्पतालों मे जा कर बीमारों को  फल और जूस के डिब्बे गिफ्ट कर उनका हाल जाना और हौसला अफजाई कर उनकी दुआएं लीं , हमारी तीनों संस्थाएं अपनी सामाजिक सेवाएं देने और  बिजनौर की नेक नामी के लिए काम करने के लिए अग्रसित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *