
यादव समाज भिवंडी नामक संस्था के अध्यक्ष डाक्टर एन एल यादव की उछलकूद देखकर बिरादरी भी हैरान हैं आखिर डाक्टर एन एल यादव किसके साथ है कभी भाजपा प्रत्याशी के साथ फोटो वायरल हो रही है तो कभी समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के साथ, बिरादरी हैरान हैं की जब अध्यक्ष का स्टैंड ही नहीं किलियर है तो समाज को तो स्वतंत्र होकर निर्णय लेना ही पड़ेगा,

डाक्टर एन एल यादव बहुत ही सरल व्यक्तित्व है इन्हें पिछले कुछ वर्षों से कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए राजनीति कर रहे हैं और किसी भी प्रत्याशी के मंच पर डाक्टर एन एल यादव को खड़ा कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि डाक्टर एन एल यादव की टीम हमेशा

समाजवादी पार्टी की समर्थक रही है और डाक्टर एन एल यादव समाजवादी पार्टी में पदाधिकारी भी है, समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जिनका कोई सामाजिक अस्तित्व नहीं है और यह लोग चंद फायदे के लिए कहीं भी जनसभा में शामिल होकर फोटो खिंचवाने लगते है,