नेशनल ह्यूमन राईट्स ॲण्ड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र सपा उम्मीदवार को समर्थन।

भिवंडी

अब्दुल गनी खान
भिवंडी विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान आखिरी चरम पर भिवंडी के पुर्व व पश्चिम सी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, वहीं छोटे छोटे दलों और संस्थाओं का समर्थन उम्मीदवारों को मिल रहा है,नेशनल ह्यूमन राईट्स ॲण्ड ह्यूमेनिटेरियन फेडरेशन महाराष्ट्र ने 2024 विधानसभा चुनाव में भिवंडी (पूर्व) से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रईस कासम शेख को समर्थन दिया है
संस्था के अध्यक्ष जब्बार शेख़ ने बताया कि उनके पिछले पांच सालों में लगभग ढाई वर्ष कोविड की महामारी में बीत गए थे, सरकार के मनाई आदेश की वजह से छेत्र में कोई विकास कार्य नहीं हो पाया था, लेकिन बचे ढाई वर्ष के कार्यकाल में विधायक रईस शेख ने भिवंडी (पूर्व) में रास्ते, एजुकेशन, जुनी स्कूलों की मरम्मत और नए स्कूल 22\62 डिजिटल ऐतिहासिक स्कूल की स्थापना, प्लेग्राउंड, सभी धर्म के शमशान और कब्रिस्तान आवश्यकता हेतु बनाना और कई कम्युनिटी हॉल की पुनः रचना इस तरह के नागरिकों की सुविधाओं के लिए प्रयत्नशील रहना इनके कामों में कई काम ऐसे भी है जो हमारे लिए एक ख्वाब है ऐसे कर्तव्य दक्ष उम्मीदवार रईस शेख को हमारे फेडरेशन की ओर से पूरा समर्थन है।।
उन्होंने कहा कि हम आपके माध्यम से भिवंडी (पूर्व) के मतदाताओं से अपील करते है के ऐसे सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले कार्यशील उम्मीदवार रईस कासम शेख साहब को अपना कीमती वोट देकर शहर की तरक्की के लिए कामयाब करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *