सुरेश महराज प्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश कुंडा जिला प्रतापगढ़ इस्लाहे मुशायरा कॉन्फ्रेंस की गई
समाज में फैली बुराईयों को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं को जागरूक करने के लिए नजम हसन समाज सेवक ने इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कुंडा प्रतापगढ़ में कराया।

जिसमें खुसूसी खिताब आलिमा फाज़िला मुफ्तिया आफरीन फातिमा मऊ घोसी और तिलावत-ए-कुरान आरिफा फातिमा मानिकपुर का हुआ और अलीमा फाजिला शाजिया खान इलाहाबाद, हजीरा बानो कौशांबी, कूदसिया फातिमा लालगंज, हुस्ना हसन कुंडा, आयशा हसन कुंडा, अना फातिमा कुंडा ,मंतशा फातिमा लालगंज ने इस्लाम की तारीख बताते हुए समाज की बच्चियों को दीनी तालीम दिलाने पर जोर दिया
_*बयान में कहा गया कि समाज के जिम्मेदारान को चाहिए कि वह अपने बच्चों की शादी में फुज़ूल खर्च न करें। दहेज जैसी लानत पर गौर करें। यह हमारे समाज के लिए नासूर है, जिसकी वजह से समाज के दबे कुचले गरीब यतीम लोगों की बच्चियों के रिश्ते नहीं हो पा रहें हैं और वह उम्र ढल जाने के बाद भी कुंवारी बैठी हुई। आज पूरे मुल्क में देखने को मिल रहा है हमारी बहनें मुर्तदा हो रही हैं। इसकी रोकथाम के लिए जरूरी है कि हम शादियों में फुज़ूल खर्च और दहेज के लेनदेन से बचे।

इस मौके पर शामिल लोगों में नजम हसन समाज सेवक, अमन भाई महाराष्ट्रा, राहत ग़नी सदर साहब, खुर्शीद आलम एडवोकेट, ज़बैर प्रधान, शानू प्रधान, पप्पू प्रधान, शकील प्रधान, नसीम प्रधान, शब्बू भाई, फिरोज भाई, अबरार भाई, सऊद भाई, मोनिस भट्टा वाले, फाज़िल अंसारी ,अफजल भाई, राजू भाई ,बबलू भाई, जीशान भाई , नफीस अहमद ,डॉ ज़ुबैर , हसन भाई, अफसर भाई, अली भाई टाॅवर, सरवर भाई ,नसीम भाई ,सलीम भाई, मतीन अंसारी, ज़फर भाई, मुज़्ज़म्मिल भाई, फहद भाई, मुहम्मद रज़ा मौजूद रहे।