
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता
मान्धाता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद धरम पुर में वरिष्ठ समाजसेवी सगीर सेठ के यहां पहुंचे और चाय पर चर्चा के दौरान गांव, समाज का हालचाल जाना और वहां उपस्थित लोगों से गांव की समस्या और विकास कार्य पर बातचीत की ,

जहां पर मुहीज डाक्टर, मोहम्मद इलियास , सलन भाई , मोहम्मद इस्तेखार , लल्ला भाई, मोहम्मद मुनीर , सलीम बाबा, साजिद अली, फिरोज खान और फरहान भाई के साथ साथ भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे / इसी तरह से ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद हैसी जयचंद मुहीज भाई की लड़की की शादी में शामिल हुए और नवदंपति को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की और उपस्थित लोगों से मिलते हुए बातचीत की/ इसी क्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद सराय देवराय विनोद सिंह के यहां तिलकोत्सव में शामिल हुए और उपस्थित लोगों से चर्चा की/ लोगों ने ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की क्षेत्र में उपस्थित बनाए रखने और लोगों से मिलते जुलते रहने की इस सोच की सराहना करते हुए कहा कि समाज के सभी वर्गों के लोग ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद को आमंत्रित कर रहे हैं यह एक नेता की लोकप्रियता का सबसे बड़ा उदाहरण है/ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने शादी ब्याह, धार्मिक और सामाजिक कार्यों में आमंत्रित कर सम्मान देने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शादी ब्याह का सीज़न चल रहा है लोगों का प्यार है लोग आमंत्रित कर रहे हैं और हमारी कोशिश है कि सभी लोगों के यहां पहुंचकर उनके आमंत्रण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करे/ इसी के साथ साथ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद बोझवा बरिस्ता में एक निमंत्रण में सहभागिता की, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद लगातार इस तरह के कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे हैं और सुबह से देर रात तक जनता के बीच बने हैं/