सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – अभिषेक शर्मा (शिक्षक) पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष शर्मा जी (सिरसा) को सीएलजी इंटर कॉलेज रामगंज बाजार पर्वतपुर मांधाता प्रतापगढ़ के ( प्रिंसिपल ) प्रधानाचार्य बनाए.. जाने पर सी.एल.जी इंटर कॉलेज के प्रबंधक भारत लाल गुप्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है ,

प्रबंधक डाक्टर भारत लाल गुप्ता ने बताया कि अभिषेक शर्मा के पिताजी स्वर्गीय राम अभिलाष शर्मा कुशल शिक्षक के रूप में समाज का नेतृत्व करते किया और समाज के हित में किसानों के हित अपने जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करते रहें, स्वर्गीय राम अभिलाष शर्मा भारतीय किसान संघ (काशी प्रांत )के उपाध्यक्ष के रूप में किसानों की समस्याओं को लेकर के संघर्ष करते रहे डाक्टर भारत लाल गुप्ता ने कहा कि आज बड़े सौभाग्य का विषय है उनके पुत्र अभिषेक शर्मा जो की एक कुशल शिक्षक हैं समाजसेवी है..! आपके नक्शे कदम पर चलते हुए.. आज सी.एल.जी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त किए गए, डाक्टर मान सिंह ने कहा कि भारतीय किसान संघ (काशी प्रांत) प्रतापगढ़ परिवार आपको और आपके सी.एल.जी इंटर कॉलेज रामगंज बाजार (पर्वतपुर) मांधाता प्रतापगढ़ के प्रबंध समिति को बहुत-बहुत बधाई देते हुए आपके मंगल जीवन की कामना करते हैं/ इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए भारी संख्या में शिक्षक, समाजसेवी और छात्र छात्राओं ने बधाई दी/