सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – क्षेत्र के सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखने वाले और युवा समाजसेवी एडवोकेट अरुण सिंह (राजु) की लोकप्रियता जनता के बीच लगातार बढ़ रही है,

आम जनता के बीच बगैर किसी भेदभाव के त्योहारों, पारिवारिक, सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित रहने वाले एडवोकेट अरुण सिंह ( राजु) जिला पंचायत मान्धाता चतुर्थ को अपना परिवार मानते हैं, जिला पंचायत मान्धाता चतुर्थ सीट से पूर्व प्रत्याशी रह चुके एडवोकेट अरुण सिंह ( राजू) जूनियर बार एसोसिएशन एसोसिएशन के सदस्य भी हैं/ पूर्व प्रधान भी रह चुके हैं, एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं जिससे युवा वर्ग के बीच इनकी मजबूत पकड़ है, गरीब, मजदूर , जरुरतमंद की हमेशा मदद करने वाले एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) जमीन से जुड़े हुए व्यक्तिव है, खुशमिजाज और मिलनसार व्यक्तिव के धनी अरुण सिंह (राजू) की लोकप्रियता जनता के बीच तेजी से उभरते हुए युवा नेता के रूप में हो रही है/ मान्धाता चतुर्थ ज़िला पंचायत सदस्य चुनाव को लेकर लगातार जनता के बीच सक्रिय रहने वाले अधिवक्ता अरुण सिंह (राजू) जनता की नजर में भावी जिला पंचायत सदस्य, इसलिए जनता के बीच यह उम्मीद जग गयी है कि मान्धाता चतुर्थ सीट के साथ साथ क्षेत्र का कायाकल्प हो सकता है और विकास कार्य की बेहतरीन सोच रखने वाले अरुण सिंह (राजू) विकास कार्य के दम पर क्षेत्र की दशा और दिशा बदल सकते हैं, लोगों ने अरुण सिंह (राजू) की लोकप्रियता की चर्चा करते हुए कहा कि इनके परिवार का क्षेत्र के विकास में सराहनीय योगदान रहा है इनके पिताजी क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी है जिनका समाज के सभी जाति धर्म के लोगों के बीच बहुत सम्मान है, बडे भाई मान्धाता ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं और क्षेत्र में एक लोगो के बीच हमेशा बने रहते हैं इस परिवार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है एन आर एस संस्थान के माध्यम से क्षेत्र को एक बेहतरीन शिक्षा संस्थान दिया जहां पर गरीब मजदूर के बच्चे भी अच्छी शिक्षा हासिल कर अपनी प्रतिभा को निखार रहे हैं, इसी तरह से मान्धाता मोड़ विश्वनाथ गंज में एन आर एस ग्रुप के माध्यम से शादी हाल और वैवाहिक, सामाजिक कार्य के लिए रिसोर्ट बनाया है जहां पर गरीब, मजदूर और जरूरतमंद लोगों के परिवार को रियायतें दी जाती है, समाजसेवा के क्षेत्र में एन आर एस ग्रुप धार्मिक, सामाजिक , सांस्कृतिक, शैक्षणिक कार्य को बढ़ावा देते हुए क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में सहयोग भी कर रहा है/