
फैमिली आइ डी निःशुल्क बनाई जायेगी
ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने ग्राम सभा के लोगों से की अपील
सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता बरिस्ता पंचायत भवन में आज सुबह नौ बजे से फैमिली आइ डी कार्ड बनाया जायेगा, जिन परिवारों के पास राशनकार्ड नहीं है उन परिवारों को फैमिली आइ डी कार्ड बनवाने के लिए पंचायत भवन में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड लेकर आना होगा, फैमिली आइ कार्ड के मुखिया का आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है, किसान सम्मान निधि, विधवा, वृद्ध पेंशन प्राप्त करने वाले लोग जरूर फैमिली आइ बनवा ले, यह फैमिली आइ डी तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए महत्वपूर्ण है, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जरूर लेकर आए, ओटीपी के लिए, नौ बजे सुबह से पंचायत भवन बरिस्ता में निशुल्क फैमिली आइ डी बनाने का काम शुरू होगा,प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता ने ग्राम सभा के लोगों से फैमिली आइ डी कार्ड बनवाने की अपील की है/