सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – प्रतापगढ़ प्रेस क्लब चुनाव अध्यक्ष पद पर पवन सिंह ने शानदार जीत हासिल की है, इस जीत पर भारी संख्या में लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है, मान्धाता के वरिष्ठ पत्रकार और पवन सिंह के चुनाव कार्यक्रम की कमान संभालकर, बेहतर मार्गदर्शन कर चुनाव को जीत के नतीजे तक पहुंचाने वाले अवनीश मिश्रा ने कहा कि तेज तर्रार युवा और बेहतर सूझ-बूझ वाले पत्रकार हैं पवन सिंह के *संकल्प पत्र* को सभी पत्रकार बंधुओं ने पसंद किया, पत्रकार बंधुओं के हित में पवन सिंह की सराहनीय सोच के चलते पवन सिंह के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग कर विजय दिलाने वाले सभी पत्रकार बंधुओं का मै आभारी हूं/

नवनिर्वाचित प्रतापगढ़ प्रेस क्लब अध्यक्ष पवन सिंह ने इस जीत पर सभी पत्रकार बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले के विभिन्न इलाकों से ठंड में लंबी दूरी तय कर आए पत्रकार बंधुओं का ह्रदय से आभारी हूं , पवन सिंह ने इस जीत के लिए जोरदार मेहनत करने और सहयोग करने वाले सभी पत्रकार को धन्यवाद दिया/ नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन सिंह मान्धाता लिलौली निवासी की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए पत्रकार अतुल कुमार यादव, प्रभाकर राय, शिव कुमार शास्त्री, इशितयाक भाई, अंबुज शर्मा, अतुल राव, अंजनी तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, दयाशंकर पाडेय, कुंदन पटेल, धर्मेंद्र दूबे,एडवोकेट चंद्रकांत यादव, मनीष श्रीवास्तव,डाक्टर ओ पी गुप्ता, निखिल शुक्ला, गुलाब गौतम, धर्मेंद्र पटेल ,जनमेजय सिंह, सुरेश महाराज, सहित भारी संख्या में लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है


प्रतापगढ़ प्रेस क्लब चुनाव में विजयी हुए समस्त पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन निर्मल कुमार श्रीवास्तव जिला ब्यूरो डीडी टुडे न्यूज़ प्रतापगढ़🙏🙏🌹💐🌹🙏🙏