मान्धाता नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग भर्ती में अनियमितता की जांच डीएम ने एडीम को सौंपी

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
मान्धाता – नगर पंचायत मान्धाता में आउट सोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में हुई नियमितता के खिलाफ दस सभासद जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत की, जिलाधिकारी ने नगर पंचायत मान्धाता में हुई आउट सोर्सिंग भर्ती में अनियमितता को गंभीरता से लेते हुए एडीएम को जांच के लिए अग्रसित किया है मान्धाता नगर पंचायत के दस सभासद पिछले तीन माह से लगातार आउट सोर्सिंग भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं/ ‌मान्धाता नगर पंचायत के सभासद राजेश गुप्ता सहित दस सभासदों ने दो माह पूर्व जिलाधिकारी से की गयी शिक़ायत में मान्धाता नगर पंचायत आउट सोर्सिंग भर्ती में हुई अनियमितता की जांच त्रिस्तरीय कमेटी गठीत कर करने की मांग की थी लेकिन दो माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कारवाई नहीं हुई, सभासदों ने सासंद डाक्टर एस पी सिंह पटेल से भी पत्र देकर न्याय की मांग की थी लेकिन मामला जस का तस बना है, नगर पंचायत मान्धाता में आउट सोर्सिंग के जरिए 66 लोगों की नियुक्ति की गयी, जो नियम अनुसार नहीं है जिसमें अनियमितता हुई है ,जिसमें 4 सफाई नायक, 4 ड्राइवर, 2 चौकीदार, 1 चपरासी, 2 हैंड पंप मिस्त्री, दो हैंड पंप हेल्पर,2 इलेक्ट्रिशियन,4 मल्टीटास्किंग सटाफ (सर्वेयर), 2 कंप्यूटर आपरेटर की नियुक्ति की गयी है जो नियम कानून को ताक पर रख कर की गयी है और नियम के विरुद्ध है , सभासद राजेश गुप्ता ने बताया कि , नियमानुसार यह होना चाहिए कि सेवा प्रदाता द्वारा अभ्यर्थियों का चयन सेवा योजन पोर्टल के माध्यम से वरिष्ठता के आधार पर होना चाहिए, लेकिन नगर पंचायत  जिसमें ज्यादातर नगर पंचायत अध्यक्ष के खास लोग शामिल हैं, सभासद राजेश गुप्ता के साथ साथ सभासद प्रभावती, निलम सिंह, जयप्रकाश, शांती, अशोक कुमार, सीमा पटेल, सुशील सरोज, राहुल वर्मा और कुसुम ने भी शिकायत पत्र पर दस्तखत कर इस नियुक्ति का विरोध किया है, कल आउट सोर्सिंग भर्ती की अनियमितता से नाराज़ सभासद जिलाधिकारी ने  जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिला अधिकारी द्वारा एडीएम को जांच के लिए शिकायत अग्रसित करने के बाद मान्धाता नगर पंचायत में हड़कंप मचा है /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *