सुरेश महराज प्रतापगढ़
मान्धाता – जिले में डी एल एड मे एडमिशन दिलाने के नाम पर दलालों का एक गिरोह सक्रिय है,
विद्यार्थियों को अपने मकड़जाल में फंसाकर दलाल कर रहें हैं वसूली और कर रहें हैं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़।
जिला मुख्यालय से लेकर कुंडा, जेठवारा और लालगंज अझारा में डी.एल.एड. विद्यार्थियों को फंसाने के लिए दलालों ने फैलाया अपना मकड़जाल।विद्यार्थियों को अपने जाल में फ़साकर कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर दलाल वसूल रहें हैं मनमानी फीस।
एक गिरोह बनाकर दलालों ने बनाया है अपनी कमाई का जरिया।
दलालों के कुकृत्यों से तंग आकर दलालों पर कार्यवाही के लिए जिला शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थान एसोशिएसन प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित करते हुए प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

इस मौके पर संघ के अध्यक्ष कुंदन सिंह सहित मनीष शुक्ला, अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पन सिंह और दिनेश मिश्र रहे मौजूद रहे/