अब्दुल गनी खान
भिवंडी अजय नगर नरेंद्र विश्वनाथ चव्हाण, उम्र-55 वर्ष, अपनी भारत पैथोलॉजी लैब के टेबल पर मोबाइल रख कर लैब की मशीन से ब्लड चेक कर रहे थे उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति उनका रेडमी कंपनी का मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया जिसकी किमत 6000 हजार रुपए बताई गई है लैब में कमरा नहीं होने से चोर कौन है कैसा है पता नहीं चल पाया,
फिलहाल निजामपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध रजि.संख्या 59/2025 भारतीय न्यायपालिका संहिता 303(2) के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है आगे की जांच पो.हवा/4483 भारती कर रहे हैं/
********************************
