अब्दुल गनी खान
भिवंडी कोन गांव पोलिस स्टेशन की हद में एक आटो रिक्शा चोरी का मामला प्रकाश में आया है,
कोन गांव पोलिस के अनुसार फ़िरोज़ अहमद वकील अंसारी उम्र 35 वर्ष रिक्शा चालक रहवासी चिश्तिया मस्जिद के बगल में, बाबा होटल के पास, गायत्री नगर, न्यू आज़ाद नगर,भिवंडी 19 जनवरी को 21:15 से 21:30 बजे के बीच चोरी हो गई,ये घटना उस वक्त घटी कि जब रिक्शा चालक आटो को भिवंडी कल्याण बायपास स्थिति फ्लोरा होटल के पास रोड के किनारे रिक्शा खड़ी कर के किसी काम से चले गए थे और जब मात्र 15 मिनट बाद लौटे तो आटो रिक्शा वहां से गायब था, दोस्तों के साथ आसपास खोजबीन की गई मगर रिक्शा नहीं मिला रिक्शा चालक थक-हार कर कोन गांव पोलिस स्टेशन में बजाज कंपनी का 3 व्हीलर ऑटो रिक्शा जिसका नंबर MH04KA6360 है घुम होने की शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी कीमत लगभग नब्बे हजार अंकी गई है, कोनगांव पो.स्टेशन ने अज्ञात व्यक्ति पर रजि.सं. 0030/2024 भारतीय न्याय संहिता धारा 303(2) के अनुसार मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक धुमसे कर रहे हैं।
