जनसेवक अतुलराज यादव की मेहनत हुई सफल सहेरुआ के किसानों को अब मिलेगी प्रमाणित खतौनी और करा सकेंगे वरासत
एसडीएम शैलेंद्र वर्मा ने किसानों की समस्या को गंभीरता से लेकर किया समाधान
सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मांधाता विकास खंड के सहेरुआ ग्राम पंचायत में लगभग दो वर्ष से चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद से किसानों को खतौनी प्रमाणित ऑनलाइन प्रति नहीं मिल पा रही थी जिसको लेकर वरासत प्रक्रिया में भी समस्या बनी थी, जिसको लेकर किसान बहुत परेशान थे इस मामले को लेकर जनसेवक एवं पत्रकार अतुल कुमार यादव ने सदर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया था जिसमें सदर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं था अब संज्ञान में आया है टीम गठित कर के जल्द से जल्द किसानों की इस समस्या का समाधान किया जाएगा। एसडीएम शैलेंद्र वर्मा ने टीम गठित किया और राजस्व टीम ने सराहनीय मेहनत कर इस समस्या की रिपोर्ट बहुत कम समय में एसडीएम शैलेंद्र वर्मा के सामने रख दी। चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण हुए लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सदर तहसील के अंतर्गत सहेरुआ ग्राम पंचायत के किसानों को ऑनलाइन खतौनी न मिलने पर बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता था इसी समस्या के कारण वरासत प्रक्रिया भी बंद थी। किसानों की समस्या को लेकर सहेरुआ ग्राम पंचायत के जनसेवक और पत्रकार अतुल कुमार यादव सदर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा से मिलकर अवगत कराया जहां पर एसडीएम ने संज्ञान में लेकर किसानों की समस्या का समाधान किया। बता दें कि बीते मंगलवार को ऑनलाइन खतौनी प्राप्त होने की खबर सुनते ही किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव के कई लोगों ने खतौनी ऑनलाइन ग्राहक सेवा केंद्र के साथ साथ तहसील से प्रमाणित खतौनी प्राप्त की जिसे लेकर कहा कि दो वर्षों से इस समस्या से आज निजात मिली जिसका श्रेय जनसेवक / पत्रकार अतुल यादव ने सदर एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सदर एसडीएम शैलेंद्र वर्मा ने इस विषय को बहुत गंभीरता से लिया और किसानों की समस्या को देखा सुना , जनसेवक पत्रकार अतुल कुमार यादव ने एसडीएम शैलेंद्र वर्मा और राजस्व टीम की मेहनत की सराहना करते हुए किसानों का हितैषी बताया। सहेरुआ ग्राम पंचायत के रामचंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा रिटायर्ड दरोगा, मो सलीम, सौरभ मिश्रा एडवोकेट, अरुण मिश्रा, राजेश मिश्रा,संदीप मिश्रा क्षेत्र पंचायत सदस्य, संतोष यादव, हरिकेश यादव एडवोकेट, रिंकू मिश्रा,दिलीप यादव, सतीश, रविन्द्र, भास्कर, सहित ग्रामवासियों ने जनसेवक अतुल यादव के इस सराहनीय कार्य पर आभार व्यक्त करते हुए कहा जनसेवक पत्रकार अतुल कुमार यादव किसान परिवार से एक उभरते हुए युवा जनसेवक है और किसानों, मजदूरों के दर्द और समस्या को बहुत करीब से महसूस किया है। ग्राम सभा के लोगों ने अतुल कुमार यादव के इस कार्य पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि किसान परेशान थे लेकिन इस समस्या को लेकर अतुल कुमार यादव ने जिस तरह से मेहनत की वह काबिले तारीफ है। ग्राम सभा के किसान, मजदूर और गरीब, जरूरतमंद की समस्या को लेकर हमेशा आवाज उठाने वाले जनसेवक पत्रकार अतुल कुमार यादव के इस कार्य की ग्राम सभा में चर्चा है।
