भिवंडी : गायत्री नगर रहिवासी महेश प्रभाकर पल्लाटी का अपनी पत्नी के साथ तकरार हो गयी थी जिससे नाराज़ प्रभाकर ने गायत्री नगर वेंकटेश चाल कृष्णा बिल्डिंग के नीचे खड़े अपने ससुर विष्णु यादगीरी सीता के साथ गाली-गलौच करते हुए डंडे से पिटाई कर दी, जिससे विष्णु यादगीरी सीता घायल हो गए कई जगह पर उन्हें चोट आइ है विष्णु यादगीरी सीता ने शहर पोलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता कलम 35(3) के तहत नोटिस दिया है/ विष्णु यादगीरी सीता ने पुलिस को बताया कि मैं कृष्णा बिल्डिंग के नीचे खड़ा था प्रभाकर ने पत्नी के साथ हुए तकरार से नाराज़ मेरे साथ मारपीट की/ भिवंडी शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पोलिस हवलदार सालूखें मामले की जांच कर रहे हैं
