सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मझिगवां पर्वतपुर में बुढ़िया माई धाम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, पिछले कई वर्षों से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है भंडारे से पूर्व आयोजकों ने पूरी तैयारी कर ली थी, सेवा देने के लिए भारी संख्या में मझिगवां के महिला, पुरूष और युवा सुबह से ही डटे थे शाम को भंडारा शुरू हो गया था व्यवस्था सराहनीय और लाजवाब रही, इस भंडारा कार्यक्रम में समर बहादुर पटेल, दीनानाथ यादव, श्रीनाथ यादव, रबींद्र यादव, राम बहादुर पटेल, राम कृष्ण,अजय, अरविंद केसरवानी, अनिल, हरिश्चंद्र पटेल, राम चंद्र पटेल,विमल, विवेक, छोटे लाल , राम नरेश पाल एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
