अब्दुल गनी खान
भिवंडी शहर में अब चोरी की घटनाएं मंदिर तक पहुंच चुकी है।चोरों ने भादवड के कुलदेवता मंदिर को निशाना बनाया है। जहां से हजारों का आभूषण चोरों ने पार कर दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार श्रीनाथ सीताराम पाटील निवासी चिंतामणि अपार्टमेंट पुंडलिकनगर भादवड भिवंडी ने शान्ती नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 28/01/2025 दोपहर दो बजे और शाम साढ़े छे बजे के बीच में चोरी हुई है। जहां चोरों ने मंदिर से करीब 31 हजार से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से चांदी के प्लेट फोटो फ्रेम मुर्ती और चांदी की चैन और पांच तांबे के पत्र ,चांदी आभुषण बदमाशों ने उठाकर ले गए। मंदिर में कुलदेवता की प्रतिमा छोड़ सबकुछ चोरी हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार श्रीनाथ सीताराम पाटील निवासी चिंतामणि अपार्टमेंट पुंडलिकनगर भादवड भिवंडी ने शान्ती नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 28/01/2025 दोपहर दो बजे और शाम साढ़े छे बजे के बीच में चोरी हुई है। जहां चोरों ने मंदिर से करीब 31 हजार से ज्यादा की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जहां से चांदी के प्लेट फोटो फ्रेम मुर्ती और चांदी की चैन और पांच तांबे के पत्र ,चांदी आभुषण बदमाशों ने उठाकर ले गए। मंदिर में कुलदेवता की प्रतिमा छोड़ सबकुछ चोरी हो गया है। इस घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शान्ती नगर पुलिस ने श्रीनाथ सीताराम पाटील की शिकायत पर गुनाह रजिस्टर संख्या 126/2025 भारतीय न्याय संहिता 305 के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।