सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – मान्धाता तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह जनसंपर्क शुरू कर दिया है सुरेन्द्र प्रताप सिंह के भाई और क्षेत्र पंचायत सदस्य बृजेश सिंह (राजगुरु) के साथ क्षेत्र के लोगों से जोरदार संपर्क कर रहे हैं इससे पूर्व सुरेन्द्र प्रताप सिंह मकर संक्रांति के अवसर पर भारी संख्या में लोगों को कंबल वितरण किया था, हाल ही में शहीद अनूप सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था जिसमें क्षेत्र की टीम ने निशुल्क सहभागिता किया था, सुरेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र के टिकरी, बुजहा धनीपुर, बेलखरी, उड़ी का डीह, सराय मुरार सिंह, बरिस्ता, पर्वत पुर, बलापुर सहित तमाम क्षेत्रों में लोगों से जनसंपर्क शुरू कर दिया है सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैं समाजसेवा के लिए राजनीति में आया हूं इसी गांव समाज के लोगों के बीच मैं पला और बड़ा हुआ हूं इसी गांव, समाज की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं क्षेत्र के विकास लिए क्षेत्र में विकास की दृष्टि से बदलाव करना मेरा उद्देश्य है क्षेत्र के युवा वर्ग के लिए कुछ नया करने की मंशा है हमारी/ सुरेंद्र प्रताप सिंह को युवा वर्ग का भारी समर्थन मिल रहा है क्षेत्र की जनता के बीच सुरेन्द्र प्रताप सिंह की लोकप्रियता बढ़ रही है और विश्वास मजबूत हो रहा है