हम सैकुलर क्यों हैं,नजम हसन समाज सेवक ने राजा भैय्या को बताया,

उत्तर प्रदेश

प्रतापगढ़-कुम्भ मेला में मौजूद रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए कहा कि भारत सैकुलर देश इस लिए है की यहां हिंदू बहुसंख्यक आबादी में है।

राजा भैय्या को नजम हसन समाज सेवक ने जवाब देते हुए कहा कि बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के कारण हमारा देश सेकुलर नहीं है बल्कि संविधान निर्माताओं के द्वारा कानून में बनाये गये नियम और सभी की इस पर सहमति से ये हमारा देश भारत धर्मनिरपेक्ष है और रही बात कुछ लोगों की तो अगर उनका बस चलता तो आज भी देश में ऊंच-नीच, जात-पात, ब्राह्मण दलित, छुआछूत और सती प्रथा जैसी कुरीतियां अपने चरम पर होती। राजा भैय्या को चाहिए था कि कुंभ में घायलों और मृतकों पर चर्चा करते और बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी ओर से आर्थिक सहायता की घोषणा करते मगर यह ना कर के भारत के अल्पसंख्यकों के प्रति भारत के बहुसंख्यकों को उकसा रहे हैं। जबकि देखा गया है की भारत मुसलमानों ने कोरोना जैसी आपदा में और अभी कुंभ मेला में हो रही असुविधा और विपत्ति की घड़ी में अपना दिल खोल कर हिन्दू भाईयों की मदद की है। भारत में ना हिन्दू खतरे में है, ना मुसलमान खतरे में है। खतरा हमें ऐसे नेताओं से है जो देश के इतने टुकड़े करवाने के बाद भी, और टुकड़ो में बांटने में लगे हैं। गुजारिश है अब तो नफरतों से बाहर आ कर देश की तरक्की के बारे में सोचिए। हम एक रहेंगे तभी बाहरी ताकतों से लड़ सकेंगे, नहीं तो आपस ही में नफरतों के चलते आपस में लड़ भिड़ कर हम खत्म हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *