आजमगढ़ (अबु तलहा आज़मी)फूलपुर कैफ़ीआज़मी रोड पर धिराजी देवी हॉस्पिटल मे हर रविवार को मरीजों का की जा रही मुफ्त जाँच, केंप मनिजर अरविंद सिंह ने हमारे संवाददाता अबु तलहा आज़मी को बताया कि हम ये हर रविवार को मेडिकल जांच केंप जनता के सेवा हेतु लगा रहें हैं किसी भी प्रकार की मरीज इसका लाभ उठा सकते हैं,

उन्होंने कहा कि देश में खानपीन बदलाव के कारण विभिन्न प्रकार की बिमारियां पैर पसार रहीं हैं जिसकी जानकारी समय पर रोगियों को नहीं मालूम पड़ पाता है,इस लिए हमारी टीम केंप लगा कर क्षेत्र वासियों के सुरक्षा के लिए चेकअप हर रविवार को करती है,और क्षेत्र वासियों का सहयोग आशिर्वाद भी हमें मिल रहा है