सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – क्षेत्र के युवा समाजसेवी और मान्धाता तृतीय सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी सुरेन्द्र प्रताप सिंह होली के पावन पर्व पर बरहुआ, सराय मुरार सिंह, गड़ेहरी, पूरे लाल पहुंचकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दी,

अपनी टीम के साथ गांव गांव पहुंचे सुरेन्द्र प्रताप सिंह गुलाल, अबीर लगाकर जहां युवाओं से गले मिले और बधाई दी वहीं वरिष्ठजनों का पैर छूकर आशीर्वाद लिया,

सुरेन्द्र प्रताप सिंह होलिका दहन की संध्या पर बलापुर, बरिस्ता और गाजीपुर पहुंचकर लोगों को होली की बधाई दी, सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के युवा वर्ग के साथ स्कूल, कालेज के दौर में क्रिकेट खेलना, सामाजिक कार्यों में सहभागिता करने के साथ साथ इन्हीं वरिष्ठजनों के बीच रहकर पला बढ़ा हूं सभी लोगों का हमेशा प्यार और आशीर्वाद मिला है,

ग्राम सभा के लोगों ने बताया कि सुरेन्द्र प्रताप सिंह हमेशा से विकास और समाज को मजबूत बनाने की बात करते रहें हैं सुरेन्द्र प्रताप सिंह की सोच क्षेत्र के विकास और युवा वर्ग को आगे ले जाने की है/

गांव गांव पहुंचे सुरेन्द्र प्रताप सिंह का लोगों ने स्वागत किया, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रताप सिंह लगातार लोगों के बीच बने हैं और त्योहार पर गांव समाज बीच उपस्थित रहकर क्षेत्र के विकास से संबंधित अपनी बातों को रख रहे हैं/