सुरेश महाराज
गांव समाज के साथ हमेशा खड़े रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह (लल्लू नेता) का व्यक्तित्व ही कुछ अलग है गांव से हजारों किलोमीटर दूर रहकर भी गांव समाज के लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं हाल ही में त्रिलोकी पुर निवासी अमृतलाल हरिजन अपनी माताजी के साथ मुंबई गये हुए थे नेताजी को इस बात की जैसे ही जानकारी हुई अमृतलाल हरिजन से मिलने मुंबई पहुंच गए उनके साथ बैठकर घंटों समय बिताया गांव समाज की हाल-चाल लेने के साथ साथ सहयोगात्मक भूमिका में भी बने रहे,

हाल ही में शिक्षक अखिलेश पांडेय जी के उदयपुर में होने की जानकारी मिलते ही उदयपुर पहुंच गये और शिक्षक अखिलेश पांडेय जी के साथ उदयपुर भ्रमण किया/ गांव समाज के साथ हमेशा बने रहने का अपना पन और आत्मीयता नेताजी के व्यक्तिव में शामिल हैं और यही व्यक्तिव बबुआन होने का गौरव प्रदान करती है/
*सुरेश महाराज की कलम से*
********************************


