सुरेश महाराज प्रतापगढ़
मान्धाता – क्षेत्र के हरदिल अजीज नेता ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का मान्धाता के पूरे कौली ईदगाह के पास आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में जोरदार स्वागत किया गया/

पूरे कौली ईदगाह के पास दोपहर एक बजे से आयोजित एकता कबड्डी प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अशफाक अहमद को आमंत्रित किया गया, कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचने पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद का आयोजक मंडल सहित आसपास के लोगों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने रिबिन काटकर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने इस शानदार आयोजन पर आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में कबड्डी सबसे प्रिय खेल है कबड्डी खेलने और कबड्डी देखने वालों की लोकप्रियता अभी भी बनीं है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है और इस तरह के आयोजन से प्रतिभा को आगे आने का मौका मिलता है/

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने आंमत्रित कर स्वागत करने के लिए आयोजक मंडल का आभार व्यक्त किया/ इस अवसर पर मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बादल पटेल, प्रधान, बीडीसी के साथ साथ भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे, इस आयोजन में संतलाल सरोज, अनूप, अबुसालिम, सोहेल, आमिर,आदिल, कामरान,अदनान, प्रदीप, जैद जैसे कार्यकर्ताओं ने सराहनीय मेहनत की/