स्वर्गीय पंडितनाना मित्र मंडल द्वारा गणेशोत्सव पंडाल का भूमि पूजन।
साईनाथ भाऊ पवार लड़ेंगे विधायकी चुनाव ।
भिवंडी स्वर्गीय पंडित नानामित्र मंडल द्वारा भिवंडी शहर के चंदन बाग परिसर में पिछले 34 वर्षों से सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन होते आ रहा है इस वर्ष स्वर्गीय पंडित नानामित्र मंडल 35 वे वर्ष में पदार्पण कर रहा है देश के अलग-अलग मंदिरों की झांकी बनाकर स्वर्गीय पंडित नाना मित्रमंडल झांकी का अवलोकन करने का अवसर देती है, साथ ही यहां की झांकी सर्वधर्म समभाव एकता का प्रतीक है,
इस वर्ष नेपाल के पशुपति नाथ के मंदिर की झांकी तैयार की जा रही है जिसका देखावा बहुत ही शानदार और भव्य होनेवाला है, इस गणेशोत्सव के संस्थापक अध्यक्ष साईनाथ भाऊ पवार व विराज पवार ने जनता के लिए कई इंतजाम किए हुए हैं।जिसकी जानकारी साईनाथ भाऊ पवार ने दी है,

साथ ही भिवंडी शहर के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की और होने वाले विधायकी चुनाव भी लड़ने को लेकर साईनाथ पवार ने अपनी इच्छा जाहिर की है। अगर गठबंधन सरकार ने टिकट दिया तो वह लड़ने के लिए चुनावी मैदान में जरूर उतरेंगे अगर किसी पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह अपक्ष लड़कर जीत हासिल करेंगे और जनता का भरोसा कायम रखेंगे. इस अवसर पर साईनाथ भाऊ पवार, विराज पवार, नीलेश चौधरी,सोनू देशमुख,प्रवीण पाटिल, कमल थानवी, नितेश एंकर,महादेव गवहाने,पी एन पाटिल, संभाजी खोपडे,नितिन खोपडे,तुलसीदास पाटिल,मयूर बामणे सहित सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

