भिवंडी

भिवंडी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, कई निचले इलाके पानी में डूबे ।

भिवंडी ।। भिवंडी शहर और ग्रामीण इलाकों में रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश गुरुवार को भी जारी रही और शहर के कई इलाकों तथा मार्ग पर पानी भर गया है।  गुरुवार सुबह बारिश कम हुई थी लेकिन दोपहर में बारिश फिर तेज हो गई भिवंडी शहर के भाजी मार्केट, तिनबत्ती, बाजारपेठ, कमला होटल, धामनकर नाका, देवजी नगर, गैबीनगर, शांतिनगर, ईदगाह रोड, चविंद्रा आदि में भारी मात्रा में बारिश का पानी जमा होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। नालों की व्यवस्थित सफाई न होने के कारण तेज बारिश होने की वजह से तिनबत्ती मंगलबाजार स्लैब की सड़क पर नालों का चैंबर उबल कर बाहर निकल गया। जिसके कारण बड़ी मात्रा में बारिश का पानी नालों से निकल कर पानी सड़कों पर से बहने लगा जिस से नागरिकों का भरी परेशानी उठानी पड़ी । तेज बारिश के कारण ठाणे जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरे जिले में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों के लिए छुट्टी की घोषणा कर दी गई। दोपहर में घर लौट रहे छात्रों को जमा हुए पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था वहीं आपातकालीन विभाग उन्हें रस्सी बांध कर सड़क पार करने में मदद कर रहा था। तीन बत्ती इलाके की कई दुकानों में पानी घुस गया है। और ईदगाह सहित कई निचले इलाकों में पानी लोगों के घरों में घुस गया । जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।  ठाणे शिक्षण विभाग द्वारा सभी विद्यालयों की छुट्टी की घोषणा के बाद विद्यालय द्वारा अभिभावकों को मोबाईल फोन पर मैसेज भेज कर दोपहर में स्कूल बंद रहेगी बोला गया। परंतु जो विद्यार्थी सुबह के समय स्कूल जा चुके थे उन्हें उनके माता पिता को बुलाकर सौंप दिया गया।  ऐसे में अपने बच्चों को स्कूल लेने के लिए अभिभावकों सड़क पर भरे पानी से गुजरना पड़ा।  जिन्होंने मनपा प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में काल्हेर, काशेली, रहनाल, जैसे सभी इलाकों में भी लोगों को तेज बारिश से मुश्किलें हुई है।  कोपर में सड़क पर भारी मात्रा में पानी भर गया, जिसके चलते यहां ट्रैफिक रोक दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *