समाजसेवक युसूफ मंसूरी के जनसंपर्क कार्यालय उद्घाटन में लगी भीड़।

भिवंडी

भिवंडी शहर के चर्चित युवा पत्रकार व समाजसेवक युसूफ मंसूरी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन बड़े ही शुभ अवसर के दिन गणतंत्र दिवस पर किया गया आप को बता दें कि युसूफ मंसूरी पत्रकार के साथ साथ वो एक समाजसेवक भी है जो अपने सामाजिक कार्य के जरिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी हो चुके है जैसा कि मुंबई दार्शनिक प्रेस मीडिया अवॉर्ड 2024, समाज रत्न अवॉर्ड 2024, मुंबई नेशनल ग्लोरी अवॉर्ड 2024 इतना ही नहीं और भी कई अवॉर्ड से सम्मानित हो चुके है,

26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस पर युसूफ मंसूरी के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन पुलिस निरीक्षक मनीष पाटिल, समाजसेवक सचिन अव्हल, पुलिस उपनिरीक्षक शिवराज मोटे, मराठी दैनिक सवराज्य तोरण के संपादक किशोर पाटील, मुंबई टाइम्स पत्रकार शरीफ अंसारी, अकरम मंसूरी के हाथों से किया गया इस अवसर पर उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सभी पत्रकारों और समाजसेवकों का सम्मान आए हुए पुलिस अधिकारी मनीष पाटिल और शिवराज मोटे साहब के हाथों से किया गया इस मौके पर सम्मानित हुए पत्रकार आसिफ अंसारी, नीलम तिवारी, परशुराम पाल, अली मोमिन, इलियास शेख, मुबारक रैन, राजेश, फरीद शेख, असफाक शेख, सोशल वर्कर शोबान खान, जागरूक नागरिक भारत के चीफ होहेल अहमद खान, इस्माइल मंसूरी, इरफान मंसूरी, सकीना सिद्दीकी अन्य कई मान्यवर शामिल थे आयोजक युसूफ मंसूरी ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *