भिवंडी से एटीएस ने किया बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार।
फर्जी दस्तावेज बनाकर पिछले 8 वर्षों से भारत में रह रहा था ।।
भिवंडी ।। ठाणे दहशत विरोधी पथक ने एक ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो पिछले आठ वर्षों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर भिवंडी में चोरी छुपे रहता था। जिसके खिलाफ शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के चूआडंगा जिले के कोलीपुर गांव का रहने वाला मिथुन परसुराम शिंदे उर्फ मिटुन अबुल मंडल 41 जिसने बिना पासपोर्ट के गुप्त मार्ग से भारत में प्रवेश किया और 2015 से जाली दस्तावेज के आधार पर भारत का नागरिक होने का दावा कर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर के टेमघर इलाके में रह रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही ठाणे की एटीएस टीम ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ भिवंडी के शांतिनगर पुलिस ने ठाणे के दहशत विरोधी पथक के पुलिस निरीक्षक संदीप गणपती वांगनेकर की शिकायत पर विभिन्न एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है । जिसके आगे की कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक एस. बी कुचेकर कर रहे है।