भिवंडी

मोमिन आबिद उस्मान गनी द्वारा संकलित पुस्तक ‘मेमाराने भिवंडी’ का विमोचन समारोह संपन्न ।।

भिवंडी ।। रविवार को मोमिन आबिद उस्मान गनी द्वारा संकलित तीसरी पुस्तक मेमाराने भिवंडी प्रथम का  विमोचन समारोह अदबी कारवाॅ और मोमिन वेलफेयर सोसायटी भिवंडी के तत्वावधान में कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसाइटी के जीएम मोमिन वीमेंस कॉलेज सभागार में संस्था के अध्यक्ष अलमाज फकीह की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में भिवंडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ़ बाल्य मामा एवं भिवंडी पूर्व के विधायक रईस कासम शेख उपस्थित थे।उक्त पुस्तक भिवंडी शहर की दो मशहूर हस्तियों स्वर्गीय मुस्तफा फकीह और स्वर्गीय गुलाम मुहम्मद मोमिन साहब की शैक्षिक सामाजिक एवं राजनीतिक सेवाओं की स्वीकृति के रूप में संकलित की गयी है।पुस्तक का विमोचन एडवोकेट इरफ़ान अब्बास मोमिन एवं उपस्थित अतिथियों के हाथों संपन्न हुआ।अलमाज फकीह ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान पुस्तक के संकलन करता मोमिन आबिद उस्मान गनी को बधाई देते हुए दर्शकों से कहा कि यह पुस्तक हमारे बुजुर्गों एवं पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने के साथ साथ उनकी शैक्षिक,सामाजिक एवं राजनीतिक सेवाओं से लोगों को अवगत कराना भी है।अपने पूर्वजों के किए गए कार्यों की बदौलत आज कोकण मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी परिसर इतने बड़े पैमाने पर शिक्षा की ज्योति से छात्रों को लाभान्वित कराने में कामयाब एवं सफल है।इस अवसर पर सांसद सुरेश म्हात्रे(बाल्या मामा),विधायक रईस शेख,मुहम्मद रफी अंसारी,कामरेड अब्दुल जलील अंसारी, एडवोकेट यासीन मोमिन,डॉ.असरार गुलाम मोहम्मद मोमिन,दैनिक इंकलाब के संपादक शाहिद लतीफ,एडवोकेट अब्दुल रशीद ताहिर मोमिन आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दोनों महानुभावों के भिवंडी शहर के विकास में दिए गए योगदान का वर्णन किया तथा उनके लिए दुआऐं कीं।मेमाराने भिवंडी के संकलन करता आबिद उस्मान मोमिन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुस्तक में लेख लिखने वाले महानुभावों,समारोह में उपस्थित अतिथियों तथा आयोजक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया।समारोह में बड़ी संख्या गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।प्रोग्राम की शुरुआत पवित्र क़ुरआन के पाठ से हुआ।फहीम मोमिन ने अतिथियों का स्वागत किया जबकि अब्दुल अजीज अंसारी ने उपस्थित महानुभावों एवं श्रोताओ के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमाब अनवर मोमिन ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अदबी कारवाँ और मोमिन वेलफेयर सोसायटी,मोमिन जमातखाना के सदस्यों का विशेष योगदान शामिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *