भिवंडी

भिवंडी पश्चिम विधानसभा की मतदाता सूची से सात हजार मतदाताओं का नाम गायब ।।

सपा ने किया है जांचकरके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग ।।

भिवंडी ।। भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची से लगभग सात हजार मतदाताओं का नाम गायब है| समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भिवंडी पश्चिम विधानसभा के आव्जर्वर रियाज़ आज़मी ने मतादाता सूची से मतदाताओं का नाम गायब करने अथवा डिलीट करने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच करके दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है| उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सहित मनपा आयुक्त तथा प्रशासक को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने डिलीट किए गए नामों को पुनः मतदाता सूची में शामिल करने की मांग की है| 
   उपविभागीय अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में रियाज़ आज़मी ने आरोप लगाया है कि भिवंडी पश्चिम विधानसभा की मतदाता सूची क्रमांक 31 से लगभग सात हजार मतदाताओं का नाम गायब कर दिया गया है| उन्होंने कहा है कि यह तो पता नहीं कि इतने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से नाम कैसे गायब हो गए? लेकिन इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि बीएलओ ने आर्थिक लाभ के कारण वे नाम गायब कर दिये होंगे। नाम गायब होने के बाद किसी भी बीएलओ ने न तो किसी भी मतदाता से संपर्क किया है और न ही नामों के गायब होने का खुलासा किसी को किया है| मतदाता सूची से किसकी आपत्ति के बाद नाम कम कर दिए गए हैं। लेकिन इस मामले में आपत्तिकर्ता को भी पता नहीं है कि उसने किस तरह की आपत्ति ली है और उसकी आपत्ति से नाम कम हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि समझना चाहिए कि यह किस तरह का मामला है| जिसके लिए लगभग सात हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायब होने के मामले में उनकी शिकायत दर्ज की जानी चाहिए|
रियाज़ आज़मी ने उपविभागीय अधिकारी से इसकी जांच की मांग की है कि मतदाता सूची से इतने बड़े पैमाने पर नाम कैसे गायब हो गए| उन्होंने अनुरोध किया है कि मुस्लिम इलाके के नाम कैसे गायब हुए और किसने ये नाम गायब किए इसका पता लगाया जाए| जिन्होंने ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए| इसके अलावा उन्हें बीएलओ की जानकारी दिया जाए और साथ ही कौन सी सूची का भाग क्रमांक लगाना चाहिए सूची हस्ताक्षर सहित दी जाए। रियाज आज़मी के साथ गए इस शिष्टमंडल में पूर्व नगरसेवक फराज बहाउद्दीन, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष मुनव्वर शेख, आलमगीर,महबूब शेख एवं अनवर खान सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता शामिल थे|
रियाज़ आज़मी ने बताया कि मातादाता सूची से जानबूझकर गायब किए गए नामों को उन्होंने स्वयं मतदाता सूची में शामिल कराया था| जो लोग उसी पते पर मौजूद हैं| लेकिन एक साजिश के तहत मुस्लिम मतदाता होने के कारण उनके नाम गायब कर दिए गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *