घरफोड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार, 6 लाख की बैटरी बरामद ।।
भिवंडी ।। भिवंडी तालुका के गोदाम क्षेत्र में हुई घरफोड़ी घटना के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 6 लाख 16 हजार रूपये कीमत की 72 बैटरी बरामद किया है। यह जानकारी नारपोली पुलिस स्टेशन में आयोजित पत्रकार परिषद में सीनियर पीआई भरत कामत ने दी है।
सीनियर पीआई भरत कामत ने बताया कि 21 जुलाई के रोज भिवंडी तालुका के भटाले गांव में बालाजी कॉम्प्लेक्स गोदाम में बड़े पैमाने पर बैटरी व इन्वाइटर रखा हुआ था। जिसे देर रात अज्ञात चोरों ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से गोदाम खोल कर अंदर रखी 72 बैटरी चोरी कर फरार हो गए थे। नारपोली पुलिस ने गोदाम प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक भरत कामत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक विजय मोरे व उनकी टीम ने मामले की जांच शुरू की और घटना स्थल पर लगे सीसीटी.व्ही फूटेच की जांच की। जिसमें उन्हें एक टेंपो चालक पर संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस ने टेंपो चालक विनोद डोकफ़ोडे को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की। तब टेंपो चालक विनोद ने घरफोड़ी की बात कबूल कर ली और कहा कि चोरी किया हुआ सभी माल उसने कौसा मुंब्रा में रकीब मजीद खान नामक व्यक्ति को बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस की टीम में मुंब्रा कौसा से रकीब खान को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 6 लाख 16 हजार 651 रूपये कीमत की 72 बैटरी जप्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।