जीएम मोमिन कॉलेज स्टडी सेंटर में बीसीए के छात्रों के लिए करियर मार्गदर्शन व्याख्यान का आयोजन
रिपब्लिक रिपोर्ट
भिवंडी: केएमई सोसायटीज जीएम मोमिन वीमेंस कॉलेज स्टडी सेंटर के बीसीए में पढ़ने वाले छात्रों के लिए करियर गाइडेंस व्याख्यान शनिवार 11 मई 2024 को रईस हाई स्कूल परिसर के उर्दू बसेरा ऑडीटोरियम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत स्टडी सेंटर की शिक्षिका शीबा मोमिन द्वारा पवित्र कुरान पाठ से हुआ।अध्यक्षता केएमई सोसायटी के सदस्य एवं आईटीआई तकिया अमानीशाह के चेयरमैन जीशान मस्तिम ने की।आप ने कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताया।मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित फहीम अहमद अब्दुल बारी मोमिन (प्रसिद्ध करियर काउंसलर) ने बैचलर आफ कम्पयूटर एप्लीकेशन (बीसीए) कोर्स की अहमियत तथा इसी कोर्स में मास्टर्स डिग्री अर्थात एमसीए,एमसीएम,एमबीए,इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलोजी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेस के बारे में जानकारी प्रदान की। आपने छात्रों को भविष्य में कंप्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में डेटा वैज्ञानिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), डिजिटल मार्केटिंग, शिक्षा और प्रशिक्षण, हार्डवेयर और नेटवर्किंग, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइज़र, वेब डेवलपमेंट, सॉफ्टवेयर प्रबंधन, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आदि क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी।साथ ही साथ आपने नौकरी चाहने वालों के लिए विभिन्न वेबसाइटों का उल्लेख किया जिन पर पंजीकरण करके कोई भी अभ्यर्थी देश-विदेश में अच्छी नौकरी पा सकता है।अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर अब्दुलअज़ीज़ अंसारी ने अतिथियों का परिचय सहित स्वागत किया।अपने संबोधन में ऐसे कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि केएमई सोसायटीज वाईसीएमओयू अध्ययन केंद्र की यह परंपरा रही है कि हम छात्रों की शिक्षा के साथ-साथ उनका प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन भी करते हैं।ताकी छात्रों को अच्छे करियर की जानकारी के साथ नौकरी के अवसर भी प्राप्त हो सके।आज का करियर गाइडेंस प्रोग्राम उसी सिलसिले की एक कड़ी है।इस अवसर पर अकील मुश्ताक फकीह कंप्यूटर सेंटर की एडमिनिस्ट्रेटर मुश्की खतीब ने भी छात्रों को संबोधित किया। कार्यक्रम में सफा आगा मैडम और,मुकर्रम खान भी उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन इकरा मदू एवं मोमिन मरियम ने किया।प्रोग्राम को सफल बनाने में अध्ययन केंद्र की शिक्षिका मोमिन मरियम महबूब,मोमिन नाहीद एवं मोमिन शीबा का भरपूर सहयोग हासिल रहा।सफा आगा के आभार प्रदर्शन के कार्यक्रम संपन्न हुआ।
