अब्दुल गनी खान (भिवंडी)
राकांपा अजित दादा पवार गट के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे के जन्मदिन के अवसर पर भिवंडी महिलाध्यक्ष नमिता शेखावत के मार्गदर्शन में स्वर्गीय परशुराम टावरे स्टेडियम परिसर वृक्षरोपण किया गया!

बता दें की खासदार सुनील तटकरें के जन्मदिन दिन पर 10 तारीख से ही कई सामाजिक उपक्रम किए जा रहे हैं तों वहीं भिवंडी में भी कई उपक्रम किए गए लेकिन बढ़ते हुए प्रदुषण और पर्यावरण को देखते हुए महिलाध्यक्षा नमिता शेखावत और पदाधिकारियों ने वृक्षरोपण कर समाज से नया संदेश दिया!इस अवसर पर युवक अध्यक्ष आसिफ खान,कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ गोरे, वसीम मोमिन,समीम शेख,रेहान काजी, विष्णु निशाद तों वहीं महिलाओ में जागृति लंके,सुषमा शेलार,लक्ष्मी वेलदंडी,प्रिया कांबळे,निशा जाधव,अपर्णा सहा,महेमुदा सैय्यद,आसमा सैय्यद, रूबी अन्सारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे