धोकादायक इमारतों को मनपा द्वारा नियुक्त ठेकेदार द्वारा तोड़े जाने पर दबाव, सज्जाद शेख
आसिफ अंसारी रिपब्लिक रिपोर्ट
भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में अतिधोकादायक इमारतों को तोड़ने को लेकर मनपा पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगना कोई नई बात नही है। बीते कल एक निजी ठेकेदार के लेबर कॉन्ट्रेक्टर पर मनपा द्वारा शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराए जाने के बाद मनपा आयुक्त, प्रभाग अधिकारी, बीट निरीक्षक और इंजीनियर अब खुद प्रश्नों में घिरते नजर आ रहे है। निजी ठेकेदार द्वारा एक पत्रकार परिषद आयोजित कर मनपा आयुक्त, प्रभाग अधिकारी और बीट निरीक्षक सहित मनपा इंजीनियर पर भारी भ्रष्ट्राचार का गंभीर आरोप लगाया है। जिस से मनपा को लाखों का नुकसान भी उठाना पड़ रहा है।

भिवंडी के चविंद्रा रोड स्थित प्रसिद्ध शानदार मार्केट की इमारत सर्व. न. 39/4 की डी विंग को भूमिगत करने का ठेका शानदार बिल्डर द्वारा एक निजी ठेकेदार को दिया गया है। जिन्होंने 13 हजार 420 स्कॉयर फीट इमारत की वैल्यूएशन 50 से 60 लाख के करीब बताया है। जबकि इसी इमारत को तोड़ने के लिए मनपा के एक निजी सहारा फर्म नाकम संस्था के ठेकेदार ने महज 3 लाख का वैल्यूएशन दिया है। अब मनपा अपने ठेकेदार को ठेका देने के लिए शानदार बिल्डर के ठेकेदार पर दबाव डाल रही है। जिस के लिए लेबर कॉन्ट्रक्टर पर बिना नोटिस दिए गलत तरीके से मामला दर्ज कराया गया है। इस तरह का आरोप पत्रकार परिषद में शानदार बिल्डर के ठेकेदार सज्जाद शेख ने मनपा पर लगते हुए पत्रकारों को बताया की मनपा के प्रभाग समिति क्र.1 के अधिकारियों द्वारा मनपा आयुक्त के नाम पर उनसे जबरन पैसों की मांग की जा रही है और उक्त इमारत को तोड़ने का कार्य रोका जा रहा है। सज्जाद शेख ने बताया की अधिकारियों के भ्रष्ट्राचार का सबूत सभी कॉल रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है जिसे जल्द वह मीडिया से साझा करेंगे। सज्जाद ने बताया की शानदार मार्केट की इमारत जबसे बनी है तबसे आज तक मनपा द्वारा उक्त इमारत का एसिसमेंट नहीं किया गया है। और नाही मनपा की कोई सुविधा यहां ली गई है। यह इमारत आज तक खाली पड़ी है। आज इमारत धोकादायक होने के कारण शानदार बिल्डर द्वारा इस इमारत का स्टेक्चर ऑडिट करा कर इमारत अति धोकादाय होने की जानकारी मनपा को देकर इसे ध्वस्त करने के लिए पिछले दो वर्षों से तोड़ने का परमिशन मांगा जा रा है। लेकिन इस पर बिना कोई करवाई के आज मनपा इस पर गलत दावा कर इसे तोड़ने से रोक रही है। जबकि सभी मनपा के मापदंड के इसे सुरक्षा उद्देश्य के तहत तोड़ने का एफिडेविड भी शानदार बिल्डर द्वारा मनपा को दिया गया है। इस संदर्भ में जब मनपा आयुक्त को फोन किया गया तो उनका फोन लगातार व्यस्त बता रहा था। इस पत्रकार परिषद में वरिष्ठ नेता जावेद फारुकी, इम्तियाज खान, शादाब मोमिन, अब्दुलरहमान चौधरी, असलम चौधरी, हनीफ शेख माैजूद थे।
