मनपा आयुक्त के आदेश को ताक पर रखकर अनाधिकृत निर्माण कार्य जारी।

भिवंडी




अब्दुल गनी खान
भिवंडी ।। भिवंडी मनपा प्रभाग समिति एक में धड़ल्ले से अनाधिकृत निर्माण कार्य चल रहा है, मनपा आयुक्त अजय वैद्य के आदेश बावजूद अनाधिकृत निर्माण कार्य करने वाले विल्डरों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है।


बता दें कि भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका प्रभाग समिति एक ग़ैबी नगर विज्डम स्कूल के सामने तीन मंजिला इमारत पर बिल्डर दो मंजिला और फटाफट ठोंक दिया है,जिसे लेकर छेत्र के लोग असमंजस में हैं कि मनपा आयुक्त अजय वैद्य ने विधानसभा चुनाव खत्म होने के तुरंत बाद अनाधिकृत निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है फिर भी बिल्डर द्वारा अनाधिकृत निर्माण कार्य कर रहा है इससे ये लगता है कि प्रभाग समिति एक के अधिकारियों की मिली भगत से ये सब खेल खेला जा रहा,इतना ही नहीं लोगों ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के लिए तीन मंजिले का पर्मिशन मिला है लेकिन बिल्डर अपनी गुंडागर्दी देखाते हुए और दो मंजिला उपर चढ़ाकर जनता को महंगे रेट में बेंच रहा है, लोगों लीगल बिल्डिंग बताकर गुमराह कर रहा है,इस संबंध में प्रभाग समिति एक के बीट निरीक्षक रविन्द्र जाधव से संपर्क किया गया परन्तु उन्होंने फौन उठानें की कष्ट नहीं की,अब सवाल ये उठता है कि जब मनपा के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के आदेश का पालन इनके अधिकारी नहीं करते तो जनता क्या करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *