आदिल नोमानी
भिवंडी – महाराष्ट्र राज्य व अन्य बांधकाम मजदूर कल्याणकारी मंडल के सचिव को लिखे पत्र में महाराष्ट्र राज्य बांधकाम कामगार फेडरेशन के कार्याध्यक्ष कां विजय कांबले ने लिखा है कि मजदूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए बनाया गया पोर्टल बंद है जिससे मजदूरों का पंजीकरण, नवीनीकरण नहीं हो पा रहा है और मजदूरों को किसी तरह से योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है तालुका में शुरू किया गया मजदूर सुविधा केन्द्र सुव्यवस्थित रूप से शुरू नहीं हो पाया है आज तक बेवसाइट चालू नहीं हुई है, ज्यादातर सुविधा केंद्र गांव से बाहर है जिससे मजदूरों को परेशानी उठानी पड़ रही है , नाका कामागार पुस्तिका की तरह ग्रामीण क्षेत्र कामगार पुस्तिका का निर्णय बैठक में लिया गया था जिसे अभी तक अम्ल में नहीं लाया गया है , विवाह के लिए मजदूर की एक लड़की को 51 हजार देने की योजना में बदलाव होना चाहिए मजदूर की दो बेटियों को विवाह योजना का लाभ मिलना चाहिए, मजदूरों को पांच हजार रुपए पेंशन लागू किया जाना चाहिए, आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के मजदूरों को एक समान ढाई लाख रुपए का अनुदान दिया जाना चाहिए, आनलाइन पंजीकरण के दौरान संसोधन को सरल बनाया जाना चाहिए, कामगार उपायुक्त, सहायक कामगार आयुक्त कार्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति होनी चाहिए, आयटक ने मजदूरों की तमाम समस्या को लेकर सहायक कामगार आयुक्त के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर कामरेड विजय कांबले, आत्माराम विशे, रमेश जाधव, प्रदीप तुंगार, मदार खान, इंद्र प्रकाश पाण्डेय, राजेश यादव, रमा अंकम ने मांग की है
