
अब्दुल गनी खान
भिवंडी पुर्व विधानसभा सीट पर दो दिग्गज की इज्जत दांव पर लगी है वहीं आचार संहिता विभाग भी इन्हें प्रचार प्रसार के लिए भारी छूट देकर रखी है।

प्राप्त समाचार के अनुसार चुनाव प्रचार प्रसार के लिए सोमवार शाम छह बजे थम गया आचार संहिता विभाग व मनपा कर्मचारियों ने युद्ध पैमाने पर बैनर पोस्टर प्रचार समाग्री हटाने के लिए जुट गए इसके बावजूद भिवंडी पुर्व विधानसभा क्षेत्र मनपा प्रभाग समिति दो के अंतर्गत अमजदिया रोड बाबला कंपाउंड, दुर्गा कंपाउंड, प्रचार प्रसार थमनें के 15 घंटे बाद भी विभाग बैनर पोस्टर हटाने में नाकाम रही है,कल यानि 20 नवंबर को सुबह से 7 बजे से वोटिंग है और उम्मीदवारों के प्रचार प्रसार के बैनर रोड के खंभे और ट्रांसफार्मर र पर लटकें पड़े हैं,
वोट है लेकिन रोड नहीं, प्रचार के लिए नहीं आए उम्मीदवार।

भिवंडी पुर्व विधानसभा के हद में आने वाला ये क्षेत्र अमजदिया रोड बाबला कंपाउंड लगभग बीस वर्षो से डामरीकरण नहीं होने से रोड की हालत बद से बद्तर है लोग आने जाने की लिए इस रोड पर कतराते हैं, भिवंडी पुर्व से विधायक रहे रईस शेख ने दुबारा विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन आमदार रहते हुए पूरे पांच वर्ष इस क्षेत्र में नहीं आए,और न ही कोई काम हुआ है, क्षेत्र के रहवासियों ने बताया की इस रोड के आसपास यादी क्रमांक 220, लगभग 13 सौ से अधिक वोट हैं लेकिन रोड नहीं रहने से कोई उम्मीदवार शर्म से प्रचार करने के लिए नहीं आया। रोड की हालात देखकर जनता परेशान हैं इस रोड से आने जाने वाले स्कूली बच्चे, महिला और उम्रदराज व्यक्ति परेशान हैं, अमजदिया रोड पर तेरह सौ से अधिक वोट है लेकिन कोई भी उम्मीदवार प्रचार करने नहीं आया, जिससे जनता कह रही है कि रोड नहीं तो वोट नहीं, अगर जनता अपनी जिद पर अड़ी रही तो निवडूक कार्यालय को यहां वोटिंग कराने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है