पुलिस हवलदार को मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी शांतीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े

भिवंडी


अब्दुल गनी खान
भिवंडी। शांतीनगर पुलिस थाना क्षेत्र में साईबाबा मंदिर के पास 28 अगस्त 2025 को पुलिस हवलदार सुनील पाटिल के साथ हुई लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। घटना के दौरान ड्यूटी खत्म कर घर जा रहे हवलदार पाटिल बारिश से बचने के लिए एक गैरेज के शेड के नीचे रुके थे। तभी चार अज्ञात बदमाश पीछे से पहुंचे और बहाना बनाकर उनसे मारपीट की। आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें डराया और उनके पास से मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।


इस मामले में शांतीनगर पुलिस थाने में अपराध क्रमांक 1003/2025 दर्ज किया गया था। पुलिस ने तांत्रिक जांच और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—1. धीरज रामचंद्र भोये (21)2. हितेश दिलीप भोये (21)3. बलीराम रामदास चौधरी (23)4. नितीन उर्फ सुशांत सुरेश लाहरे (23)
पुलिस ने आरोपियों से लूटा गया 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन, 30 हजार रुपये की कीमत की होंडा कंपनी की काली CB Shine मोटरसाइकिल और 60 हजार रुपये की कीमत की बजाज KTM 200 Duke मोटरसाइकिल जब्त की है। कुल मिलाकर 1 लाख रुपये का माल बरामद किया गया।

यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोरेटे और सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगळे के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विनायक गायकवाड़ के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विनोद पाटिल, अतुल अंगरकर, उपनिरीक्षक योगेश गायकर, संतोष मोरे, संतोष पवार, रिजवान सैयद, किरण जाधव, दिनेश भुरकुड, रविंद्र पाटिल, गणेश कांबळे और प्रशांत बर्वे समेत शांतीनगर पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *