भिवंडी मे पहली बार एक्यूपंक्चर चिकित्सा के बाह्यरुग्ण विभाग का शुभारंभ

भिवंडी

Abdul Gani Khan

भिवंडी के स्वयं सिद्धि मित्र संघ एक्यूपंक्चर कॉलेज मे आरोग्य शिक्षा मंत्रालय मान्यता प्राप्त महाराष्ट्र कौंसिल ऑफ एक्यूपंक्चर से संलग्न 2 साल का डिप्लोमा ईन एक्यूपंक्चर थेरपी यह किसी भी औषधि के बगैर की चिकित्सा पद्धति जनवरी २०२५ से शुरू हो गया है।
इसी के अंतर्गत बाह्यरुग्ण विभाग ओ पी डी की शुरूवात स्वयं सिद्धि मित्र संघ शिक्षा संकुल मे की गई है, ऐसी जानकारी संस्था के ट्रस्टी सी ए सुरेश जैन द्वारा दी गई।
एक्यूपंक्चर थेरपी यह चिकित्सा पद्धति से गर्दन में दर्द, पीठ दर्द, घुटने के दर्द, जमे हुए कंधे, पैरालिसिस, स्पोंडिलोसिस, स्लिप डिस्क, एडी का दर्द, साटिका दर्द, सुनपन, झनझनाहट, अर्थराइटिस, सिरदर्द, माइग्रेन, बैलेंस बिगड़ना ऐसी अनेकों जटिल बीमारियों का इलाज थेरपी के माध्यम से रिहायती दरों मे मुंबई के प्रसिद्ध एक्यूपंक्चरीष्ट द्वारा  किया जाएगा। पुरानी बीमारियों से ग्रस्त एक बार जरूर भेट देकर इस चिकित्सा पद्धति  लाभ उठाए ऐसे सी ए सुरेश  जैन ने अपने बयान में कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *