भिवंडी का युवक साव सुनिल निर्मल का चयन आसाम रायफल्स में हुआ।
ट्रेनिंग पूरी कर घर आने पर कामत घर में मनाया गया जश्न।
सिटी न्यूज़ मुंबई
भिवंडी–वॉरियर्स एकेडमी की एक और उपलब्धि भिवंडी वासियों के लिए गौरव का पल बन गया। दिनांक 30 जून 2024 को सोशल वॉरियर्स फाउंडेशन (भिवंडी वॉरियर्स) द्वारा नि:शुल्क संचालित वॉरियर्स एकेडमी का विद्यार्थी एवं भिवंडी के कामतघर गांव का सुपुत्र कु. साव सुनिल निर्मल भारतीय सेना की आसाम रायफल्स की ट्रेनिंग पूर्ण करके पासिंग आउट होकर अपने घर आया। घर आने पर सोशल वॉरियर्स फाउंडेशन(भिवंडी वॉरियर्स), सैनिक फेडरेशन ठाणे जिला एवं भिवंडी वासियों की और से गाजे बाजे के साथ रैली निकाल कर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भिवंडी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व नगर सेवक भिवंडी पूर्व विभाग के प्रमुख संतोष शेट्टी वारियर्स फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं, सैनिक फेडरेशन के पदाधिकारियों ,भिवंडी वासियों और भिवंडी के गणमान्य लोगों ने सैनिक को बधाई देकर अभिनंदन किया