
अब्दुल गनी खान
भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट से तीसरी बार चुनाव मैदान में उतरे महेश चौगले के चुनावी प्रचार जोरों पर है,

इसी सीट से महा विकास आघाड़ी से दयानंद चोरघे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सपा से रियाज़ आजमी और पुर्व महापौर विलास पाटील आजाद उमीदवार है लेकिन भायखला से एम आईं एम के वारिस पठान के भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की वजह से जहां महा विकास आघाड़ी के वोट बिखर गए हैं वहीं महेश चौगले की जीत को आसान बना दी है, भाजपा उम्मीदवार महेश चौगले 2014 में पहली बार इसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें और जीत हासिल की और दोबारा भी जीतकर आए,अब तीसरी बार वोट बंटने की वजह से उनकी जीत पक्की मानी जा रही है,

महायुति उमीदवार महेश चौगले के संबंध की बात की जाए तो हर समाज में उनकी पकड़ अच्छी खासी है नव युवकों को रोजगार देकर उन्होंने मुस्लिम समाज में अपना अच्छा पैठ जमा लिए है इनकी चुनावी रैली में हर वर्ग के लोग सामिल होकर इस बात दर्शा दिया है, महेश चौगले की रैली धावनकर नाका से निकल कर कामत घर तडाली होते हुए अंजूरफाटक, भंडारी कंपाउंड रतन टाकिज हुते हुए अजंता कंपाउंड तक भारी समर्थकों के साथ निकाली गई,